पीएम मोदी दूसरी बार बहुमत के साथ प्रधान मंत्री तो बन गए लेकिन दूसरे कार्यकाल में उनको उनके द्वारा किये गए वादा उनका पीछा आज भी नहीं छोड़ रही हैं.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और खास तौर पर नरेंद्र मोदी ने कई मंचो से देश के युवाओ से वादा किया था की अगर हमारी सरकार आयी तो हम हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे.
वही पीएम मोदी ने देश में स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही इसके बाद खबर आयी की 100 शहर ऐसे चुने गए हैं जहाँ स्मार्ट सिटी बनेगी. आज छह साल हो गए लोग सवाल पूछते नजर आते हैं की 100 स्मार्ट सिटी कहाँ हैं?
कोरोना मरीजों का आंकड़ा गुजरात में 9267 पार लेकिन “मीडिया” ममता बनर्जी से पूछती हैं बंगाल में 2290 केस क्यों हैं?
वही 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने अपने हर मंचो से कहा था की हमारी सरकार आयी तो स्विस बैंक से कालाधन लाएंगे. जो वर्षों से कांग्रेस नेताओ ने जमा किया था. नरेंद्र मोदी ने कालाधन को बड़ा दावा करते हुए कहा था की स्विस बैंक में इतना कालाधन पड़ा हैं की आपको 15, 20 लाख तो यूही मिल जायेगा.
उसके बाद नरेंद्र मोदी दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गए लेकिन आजतक ना कालाधन आया ना देश की जनता को युही 15, 20 लाख मिले इसपर भी लोग सवाल उठाते आये हैं. लेकिन जबाब अमित शाह ने दिया की ये एक जुमला था
वही सरकार ने बुलेट ट्रैन चलाने की भी घोषणा किया था. लेकिन वह भी फाइल और अपनी अपनी विचारधारा को लेकर मामला अटका हुआ हैं.
हिन्दू ठेकेदार बनने वाली भाजपा को भूखे प्यासे पैदल जा रहे लोगों में हिन्दू नहीं दिखाई देती? : अब्दुल कादिर
अब पीएम मोदी ने देश की आर्थिक गति तेज करने के लिए 20 लाख करोड़ रूपए देने की घोषणा की. लेकिन लोगों को अब इसपर विश्वास नहीं होता लोगों का कहना हैं की सरकार पहले बिहार को भी विशेष पैकेज देने का एलान किया था आजतक नहीं दिया.
वही पीएम मोदी ने स्वंत्रता दिवस के दिन (15 अगस्त 2019) को लाल किले से देश को मजबूत बनाने के लिए 100 लाख करोड़ देने का एलान किया था
जनता को लालकिले वाला वादा तो याद भी नहीं होगा. वीडियो यहाँ मौजूद हैं. अब लोग ट्विटर पर सवाल उठा रहे हैं. ट्विटर यूजर मुमताज इलाहाबादी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” 12 करोड़ रोजगार 100 स्मार्ट सिटी, कालाधन 15 लाख, बुलेट ट्रेन, 30 रुपये लीटर पेट्रोल जैसे जुमलों कि अपार सफलता के बाद “20 लाख करोड़” का लॉलीपॉप मुबारक हो”