Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता उदित राज ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर हमला बोला हैं उदित राज ने कहा की कांग्रेस के शासन में कभी नेपाल की हिम्मत नहीं हुआ की भारत को धमकी दे लेकिन आज नेपाल भी भारत को धमकी दे रहा हैं

दरअसल देश पहले ही एनआरसी और सीएए को लेकर तीन देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश का नाम लेकर दुश्मनी का हाथ बढ़ा चुका है। वही देश के चारों तरफ फैली सीमाओं का विवाद पहले पाकिस्तान की कश्मीर विलाप, उसके बाद चाइना की डोकलाम विवाद जिसमे अरुणाचल प्रदेश भी अछूता नहीं रहा है। अब एक और नया नाम नेपाल का जुड़ रहा हैं.

आज भारत की आर्थिक स्थिति दयनीय है। और ऐसे समय पर नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली ने कहा कि तिब्बत, चीन और भारत से सटे कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधूरा को किसी भी कीमत पर वापस लाया जाएगा। प्रधानमंत्री ओली ने भारत का नाम लिए बगैर कहा कि अब हम लगातार इन इलाकों को कूटनीतिक जरिए से वापस लाने में जुटेंगे। अगर इससे कोई नाराज होता है तो हमें फर्क नहीं पड़ता।

अब नेपाल ने भारत को दिखाया आँख, कहा कब्जे वाली जमीन किसी भी कीमत पर वापस लेकर रहेंगे

भारत ने अपना नया राजनीतिक नक्शा 2 नवंबर 2019 को जारी किया था। इसे विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने सर्वेक्षण विभाग के साथ मिलकर तैयार किया है। इसमें कालापानी, लिंपियधुरा और लिपुलेख इलाके को भारतीय क्षेत्र में बताया गया है।

ओली ने कहा, ‘‘भारत से अवैध चैनलों के माध्यम से आने वाले लोग देश में वायरस फैला रहे हैं और कुछ स्थानीय प्रतिनिधि और पार्टी नेता भारत से लोगों को बिना उचित परीक्षण के लाने के लिए जिम्मेदार हैं। बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोनावायरस को रोकना बहुत मुश्किल हो गया है। भारतीय वायरस चीन और इटली से ज्यादा खतरनाक है।

अब इसी पर पूर्व सांसद उदित राज ने सरकार पर निशाना साधा हैं. उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा ” भक्तों 70 साल के कांग्रेस के शासन काल मे कभी सुना कि नेपाल आंखे तरेरे। अब तो नया नक्शा जारी करके भारत की भूमि लेने का दावा कर दिया। मोदी जी हैं तो सब मुमकिन । “