Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

लॉकडाउन के बीच मजदूरों की हालत किसी से छिपी है। काम-धंधा ठप होने के बाद पलायन को मजबूर लाखों मजदूर अभी भी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। कोई 10 दिनों से पैदल चल रहा है तो साइकिल चलाते-चलाते किसी की जांघें छिल गईं। भूखे-प्यासे सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर का सफर और अब गर्मी का कहर।

हालात ये हो गए हैं कि मजदूर अब गर्मी और धूप की वजह से दम तोड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के झकझोर कर रख दिया।

वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का है। वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहां एक मासूम बच्चा फर्श पर लेटी अपनी मां से खेल रहा है, उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता की उसकी मां अब हमेशा के लिए सो चुकी है।

कोरोना संकट में भी BJP सरकार में नहीं रुक रहे घोटाले, हिमाचल के बाद गुजरात में भी घोटाला आया सामने?

बच्चा अपनी मां के शरीर पर पड़ी चादर को हटाने की कोशिश करता है कि शायद उसकी मां उठ जाए और उसे अपनी गोद में उठा ले, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होता है। उसे नहीं पता कि मां जिस चादर को ओढ़ कर सोती है वो अब उसका कफन बन चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी महिला की मौत हो गई। अब इसी पर कोंग्रस नेता कृष्णा मोहन शर्मा ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोलै हैं.

कृष्णा मोहन शर्मा ने ट्वीट में लिखा की ” जिस देश का अनाज भंडार 3 गुना ज्यादा भरा है वहां भूख से एक मां क्यों मर जाती है, ये सवाल हम कब पूछेंगे ? नरेंद्र मोदी जी एक नौनिहाल की मां चिरनिद्रा में चली गई अब कभी नहीं जागेगी। हे जनता जनार्दन! आप जालिमों की गुलामी से बाहर क्यों नहीं आना चाहते ? “