कोरोना का संकट जहाँ पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा हैं तो वही भारत में भी ये वायरस काफी विकराल रूप ले चुका हैं. भारत में अब तक 145,456 केस सामने आ चुके हैं जिसमे 4,172 लोग मर चुके हैं तो वही 60,706 लोगो को बचाया भी गया हैं
वही कोरोना संकट की लिस्ट में भारत उन 10 देशो की सूचि में शामिल हो गया जहाँ सबसे अधिक कोरोना का मामला बढ़ता जा रहा है. पहले नंबर पर अमेरिका हैं
वही इसको लेकर भारत में सवाल भी उठने लगे हैं ट्विटर पर शिल्पा राजपूत ने ट्वीट कर लिखा ” कोरोना संकट के मामलों मे TOP 10 देशों की सूची में भारत भी शामिल हो गया हैं तो क्या इसका श्रेय मोदी जी को नही जाना चाहिये?