Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

देश में कोरोना का कहर जारी हैं. लगातार भारत में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. यहाँ तक की पहले सरकार हर रोज कोरोना के आंकड़े जारी करती थी लेकिन सरकार उसे भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जारी करना बंद कर दिया हैं.

जहाँ देश में पहला मामला कोरोना का 30 जनवरी को आया था तो वही नरेंद्र मोदी इसके वावजूद भी 24 फरवरी को गुजरात में ट्रम्प की रैली करवा रहे थे.

इसको लेकर काफी सरकार की आलोचना की गयी. लेकिन हर वार की तरह सरकार इस मुद्दें को भी देशभक्त और देशविरोधी में बाँट दिया.

अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक ने एक टीवी डिबेट के दौरान बोली की इस सरकार के पास कोरोना को लेकर ना पहले कोई ठोस योजना थी ना आज हैं.

कोंग्रस नेता का कहना हैं की जब पहला मामला जनवरी में आया था तभी सरकार को सचेत होना चाहिए था. राहुल गाँधी भी कई बार सरकार को जनवरी के बाद कोरोना को लेकर स्वचेत रहने को कहा लेकिन सरकार सोती रही.

पंखुरी पाठक ने कहा अगर सरकार कोई योजना होती तो इतने लोगों की जान नहीं जाती. आपको बता दे की देश भर में अबतक एक लाख 32 हजार कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई हैं जिसमे अबतक 3867 लोगों की मौत हो चुकी हैं