Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

आज 7 मई 2020 को लखीसराय जिला युवा कांग्रेस के सभी साथी जनसरोकार मंच के आवाहन पर प्रवासी मजदूरों के समर्थन में सुबह 7 बजे से 7 शाम बजे तक एकदिवसीय उपवास किया गया।

देश में जो यह अभूतपूर्व आपदा आई है, उसने पूरे जनमानस को हिलाकर रख दिया है। बच्चे हों या बुजुर्ग, महिला हो या पुरुष, छात्र हो या मजदूर,गरीब हो या अमीर सभी अपने को असहाय महसूस कर रहे हैं। कोरोना ने पूरे मानवजाति को यह जताया है कि सभ्यता के सतत विकास के लिये प्रकृति के साथ जीना ही उचित मार्ग है।

वही इस आपदा की सबसे अधिक मार पड़ी है वे हैं, इस देश की नींव को सींचने वाले मजदूर हैं। आज जब हम सुपर कंप्यूटर से लेकर सुपर सोनिक मिसाईल बना रहे हैं। धनाढ्यों की रैंकिंग में किसी को एशिया में प्रथम स्थान मिलने पर झूम रहे हैं तो वहीं करोडों मजदूर सड़कों पर घंटों लाइन में खड़े होकर दो जून की रोटी जुगाड़ रहे हैं।

मुझे राजीव लौटा दीजिए मैं चली जाऊंगी। नहीं लौटा सकते तो उनके पास यहीं मिट्टी में मिल जाने दीजिए

न जाने कितने मजदूर और उनके मासूम बच्चे भात भात कहकर दम तोड़ रहे हैं। सरकारें की कोशिश नाकामयाब रही है।

लॉकडॉन के दिन के बाद से जो मजदूरों का पैदलमार्च का शिलशिला शुरू हुआ है, वह रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। फटे पांव खाये न खाए ये मजदूर अपने पत्नी और छोटे छोटे बच्चों को साथ लिये हज़ारों किलोमीटर की पैदल यात्रा पर चल पड़े हैं। वे डरे हुए हैं। अपने समाज और देश पर उन्हें भरोसा नहीं रह रहा है कि यह देश उनकी रक्षा करेगा या उन्हें भूखा मरने नहीं देगा।इसलिए वे अपनों के बीच जाना चाहते हैं।

इस मुश्किल वक्त में हम उनके साथ खड़ा हैं। इसलिए हमसब लखीसराय युवा कांग्रेस के साथी तय किया है कि उनके हक व न्याय के लिये एक दिवसीय उपवास कर सरकार से हम मांग करते हैं कि..

महाराष्ट्र: मुसलमानो के खिलाफ अमिश देवगन ने दिखाया था फेक न्यूज़, अब मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

■ इन मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जाय। इस यात्रा का व्यय उनसे न वसूला जाय ।

■ जो मजदूर अपने कार्यस्थल क्षेत्र में ही रहना चाहते हैं , उनके लिये उचित भोजन और रहने का प्रबंध हो ।

■ जबतक मजदूरों को कोई रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें हर महीनें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन के बराबर पैसा उनके खाते में डाला जाय।

■ सभी राज्य सरकारें एक मजदूर रजिस्टर बनाये , जिनमें यह दर्ज हो कि कौन सा मजदूर किस राज्य से आया है और किस सेक्टर में काम कर रहा है। ताकि आपदा के समय उन्हें जरूरी सुविधा मुहैया कराई जा सके ।

■ मजदूर बैंक का गठन हो जिसकी सारी गतिविधि मजदूर केंद्रित हो।
इस कार्यक्रम को लॉक डाउन की मद्देनजर सभी साथी अपने अपने घरों में रह कर पूरा किये।

जिसमे पवन कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस, सुधांशु कुमार, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ, दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रभात कुमार,जिलाध्यक्ष लखीसराय जिला युवा कांग्रेस, अजय कुमार, जिला उपाध्यक्ष, विपिन कुमार महासचिव, ज्ञानगौरब सिंह, महासचिव, अमन कुमार सिन्हा, अभिलेख कुमार झा सूर्यगढ़ा विधानसभा अध्यक्ष,विकाश कुमार, अभिनंदन कुमार, अभिमन्यु कुमार, पिंटू कुमार मनीष कुमार एवम दर्जनों युवा साथी ये एक दिवसीय उपवास कर मजदूरों के लिए सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द पूरा करे।