ट्विटर पर इनदिनों जंग छिड़ा हुआ हैं. जहाँ अलका लाम्बा मायावती के खिलाफ एक तरफ मोर्चा खोल रखी हैं तो वही बीजेपी के खिलाफ भी मोर्चा खोल रखी हैं.
दरअसल सोशल मीडिया पर अलका लाम्बा का 2018 की एक वीडियो वायरल हो रही हैं, वीडियो में अलका उन्नाव काण्ड का जिक्र कर रही हैं जिसमे बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सजा मिली हैं.
वीडियो को खुद अल्का ने कल ट्विटर पर पोस्ट की थी जिसके बाद बीजेपी समर्थक अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं.
वही इसपर अब अल्का ने जबाब देते हुए लिखा ” ArrestAlkaLamba ट्रेंड चलाने वाले वही अंधभक्त हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, देश के लिए शहीद होने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी जी को घसीट कर लाने की और RajivGandhiIsMurderer ट्रेंड करवा रहे हैं, मुझसे अपने PM/CM के सम्मान की उम्मीद रखने वालों खुद की भाषा भी देख लेते.
वही अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ” माँ हूँ,किसी की बेटी हूँ,किसी की बहन हूँ, शायद इसीलिये बलात्कार की शिकार बेटियों का दर्द समझ सकती हूँ,निर्भया की माँ को सालों न्याय के लिए दर दर की ठोकरें खाते,पीड़ा-आँसुओं में कईं बार देखा, जब जब देखा खून खोल उठा, बेटियों के लिय हर कुर्बानी मंजूर,
जेल भेजो ArrestAlkaLamba