Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram
NARENDRA MODI (IMAGE BY GOOGAL)

आज पीएम मोदी देश को रात आठ बजे सम्बोधन करेंगे. अब क्या बोलेंगे इसपर लोग आस लगाए बैठे कई लोग अभी से सवाल उठाना शुरू कर दिया हैं.

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिये खासतौर से गरीबों, बुजुर्गों, स्वयं सहायता समूहों और निम्न आग वर्ग को राहत देते हुये 1.70 लाख करोड़ रुपये की ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ की घोषणा किया था.

वही कोरोना वायरस से निपटने में सहायक स्वास्थ्य सुविधाओं संबंधी बुनियादी संरचनायें विकसित करने के लिये 15 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा किया था.

सरकार ने बताया था की इस पैसे को अस्पताल, आईसीयू बेड बनाने,वेंटीलेटर और चिकित्सा कर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जायेगा। मोदी ने कहा कि उन्होंने सभी राज्यों से कहा है कि इस समय में उनकी पहली प्राथमिकता केवल स्वास्व्थ्य सेवा ही होनी चाहिए।

वही अब इसपर अरुणोदय विश्वकर्मा ने ट्वीट करके सरकार से सवाल पूछा हैं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा “

15 हजार करोड़ रुपये की स्वास्थ्य सेवाओं की घोषणा का क्या हुआ?

1.70 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज घोषणा का क्या हुआ?

▪देशवासियों से जरूरतमंद लोगों के लिए जो दान लिया गया उसका क्या हुआ?

क्या आज प्रधानमंत्री उक्त जानकारी देशवासियों को देंगे?