Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सरकार के तमाम प्रयाश के बावजूद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताविक देश भर में कुल 81,970 मरीजों की पुष्टि हुई है

इसमें बताया गया हैं की अब तक कुल 2,649 लोगों की मौत हो चुकी हैं. वही 27,920 लोग ठीक हो चुके हैं

वही महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं. यहां 25,912 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 975 लोगों की मौत हो चुकी है. वही बात करे गुजरात की तो यहाँ भी कोरोना अधिक प्रभावित किया है. यहां अब तक 9267 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 566 लोगों की मौत हो चुकी है.

वही बंगाल की बात करे तो वहां अब तक 2290 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं जिसमे 207 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर गोदी मीडिया पर निशाना साध रहे हैं.

ट्विटर पर पिंकी चौबे ने लिखा “गुजरात का “नमस्ते ट्रम्प” 9267 का आंकड़ा पार कर रहा हैं और “गोदी मीडिया” #ममता_बनर्जी से जवाब मांग रही है जहां कुल 2290 केस है

दरअसल भरिये मीडिया को अक्सर देखा गया हैं की ये गैर भाजपा शासित राज्यों पर सवाल खड़े करती आयी हैं इसलिए आज लोग तंज कास रहे हैं

Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram
Previous articleअमेरिकी आयोग ने भारत से सफूरा जरगर को जेल से तुरंत रिहा करने को कहा
Next articleBLOG : सरकार यह आपकी देश भक्ति है या देशद्रोह, जनता की अब तो सुनो?