Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में कांकेर जिला के यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वाधवानी ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

पंकज वाधवानी ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा के गैर संस्कारी नेताओं की अपमानजनक टिप्पणियां बर्दाश्त नहीं की जाएगीं. वहीं, बग्गा ने भी ट्विटर पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता को जवाब दिया है.

बग्गा के बचाव में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी आ गए हैं. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘कांग्रेसियों हिम्मत है तो 1984 सिख़ नरसंहार के लिए तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर नहीं गुनहगार जगदीश टाइटलर और कमलनाथ पर FIR कर के दिखाओ.’

बता दें कि इसी महीने संबित पात्रा के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ में एफआईआर दर्ज की गई थी. यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र पाढ़ी की शिकायत पर रायपुर जिले के सिविल लाइंस थाने में संबित पात्रा के खिलाफ आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था.