Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

फिल्मों में ज्यादातर विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर सोनू सूद इन दिनों लोगों के दिलों में राज कर रहे हैं. रील लाइफ का विलेन रीयल लाइफ का हीरो है. ट्विटर पर उनके फैंस अब इसी बात को कह रहे हैं.

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए वो आगे आए.महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों से अनुमति मिलने करने के बाद उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच फंसे हुए प्रवासी श्रमिकों के लिए खुद से बसों का इंतजाम किया और उन्हें उनके घरों के लिए वो लगातार रवाना कर रहे हैं.

इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर एक्टिव सोनू हर तरह से लोगों की मदद के लिए तैयार हैं. फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे उनके इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. फैन्स भी सोनू को ट्विटर पर शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

अब इसी को लेकर समाजिक कार्यकर्ता ” Zakir Ali Tyagi” ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा की ” आप शुक्रिया अदा कीजिए महाराष्ट्र सरकार का
@SonuSood जिसने आपको जेल में नही डाला, यदि आप यूपी में होते तो आपको डॉक्टर कफ़ील, अजय कुमार लल्लू बना दिया जाता, गुजरात में होते तो संजीव भट्ट बना दिया जाता और बाक़ायदा सेडिशन व NSA लगाया जाता है,NSA समाप्त होने पर फ़िर लगाया जाता यक़ीनन।

वही ” Zakir Ali Tyagi” ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा ” डॉक्टर कफील से सरकारका बदला नही हुआ तो कोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहाई नही बल्कि NSA दिया गया 11 मई को NSA समाप्त होने पर घर वाले कफ़ील को जेल लेने पहुंचे तो पता चला कि NSA 3 महीने और बढ़ा दिया गया है, कफ़ील जेल से आयेगा तो बोलेगा इसलिए का ट्विटर ने एकाउंट भी सस्पेंड कर दिया।

दरअसल आपको बता दे की डॉक्टर कफील का नाम उस वक्त सामने आया जब गोरखपुर के एक हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों बच्चों की जान चली गयी. उस वक्त सरकार ने डॉ. कफील खान पर सारा दोष लादकर जेल भेज दिया. हालकि सरकार पर आरोप लगता आया हैं की डॉ. कफील खान को इसलिए जेल भेजा की वह एक मुस्लिम हैं.