वैसे इस सरकार के पास हर सवाल का जबाब हैं लेकिन सोशल मीडिया उठने वाले सवाल को मोदी सरकार अब तक रोकने में नाकाम रही हैं.
दरअसल दरअसल पीएम मोदी ने अपने देश के सम्वोधन में आत्म निर्भर भारत बनाने का सकंल्प लिया. वही लॉक डाउन से बिगड़ी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए 20 लाख करोड़ का विशेष पैकेज का एलान किया.
वही पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपए की आर्थिक पैकेज का एलान करते हुए कहा की इससे हमारे कुटीर उद्योग, गृह उद्योग, हमारे लघु-मंझोले उद्योग, हमारे MSME के लिए है, जो करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, जो आत्मनिर्भर भारत के हमारे संकल्प का मजबूत आधार है।
अब इसी आत्म निर्भर की बातों पर लोग सवाल उठा रहे हैं. politicalwire.in की फाउंडर शिल्पी सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सरकार पर कड़ा तंज कसा हैं. शिल्पी सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा “ BSNL, BHEL, ONGC, AIR INDIA, IDBI, सब कंपनियां स्वदेशी व आत्मनिर्भर थी कोई बताएगा उन्हें रोड पर कौन लाया?”