भारत सरकार संसद के नवीकरण पर 20 हजार करोड़ खर्च कर रही है वही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए एक नए विमान पर 8458 करोड़ रूपए खर्च कर रही हैं.
क्या आपको पता है कि इस सरकार ने पिछले 4 महीने से कम से राज्यों को जीएसटी का हिस्सा नहीं दिया है. सरकारी कर्मचारियों का जबरन वेतन कटौती कर रही है । सरकारी कर्मचारियों के डीए को रोक रही है ।
बड़ी / छोटी कंपनियां बोर्ड भर में अपने कर्मचारियों का वेतन काट रही हैं । छोटे श्रम को मजदूरी नहीं मिल रही है और पूरी तरह से एनजीओ के दान पर निर्भर है जबकि उनमें से 90 % को सरकार से कोई भोजन या समर्थन भी नहीं मिल रहा है ।
जब लोग वास्तव में भूख और थकावट के कारण सड़क पर मर रहे हैं । आपके डॉक्टर मर रहे हैं क्योंकि उनके पास सुरक्षात्मक गियर नहीं है । यदि वायरस फैलता है तो आपके लोग मर जाएंगे क्योंकि हमारे पास वेंटिलेटर नहीं हैं ।
गौरतलब हैं की फरवरी खबर आया था की राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ट्रैवल जरूरतों को पूरा करने के लिए 8,458 करोड़ रुपये की लागत से दो Boeing 777-300ER विमान खरीदे जाएंगे. इसके लिए बजट 2020 में 810.23 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. ये विमान अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के एयरफोर्स वन की तरह जबरदस्त सुरक्षा से लैस होंगे. इसकी घोषणा खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया था
(Vishakha Sharma Billa के फेसबुक बॉल से)