देश भर में उठी आरएसएस को बैन करने की मांग, किसी ने बताया आतंकी संघटन तो किसी ने नफरत की जड़.

0
653
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश भर से आरएसएस को बैन करने की मांग ट्विटर पर उठायी जा रही हैं. लोग आरएसएस को तुरंत बैन करने की मान कर रहे हैं. कई ट्विटर यूजर आरएसएस को लेकर अमेरिका जैसे देश से भी अपील कर रहे है इसपर संज्ञान लिया जाय.

ट्विटर पर #BanRSS के हैशटैग ट्रैंड कर रहा है. खबर लिखे जाने तक इस हैसटैग में अब तक 38 हजार के करीब ट्वीट किये जा चुके हैं.

इसपर यूजर अपने अपने तरिके से आरएसएस को बैन करने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने आरएसएस को बैन की मांग को लेकर लिखा ” 60 साल से नारंगी शंतरे भगवा रंग फहरा कर के राष्ट्रवादी हो गए..और हमारे छतों पर तिरंगा लहरा रहा है तो हम सर्टिफिकेट दे भारतीय नागरिक होने का”

वही इसी तरह एक और यूजर ने लिखा ” मुस्लिम विरोधी और देश की अखंडता को तोड़ने वाली RSS को बैन करने चाहिए”


एक और यूजर ने लिखा ” भगत सिंह से गद्दारी की पटकथा सावरकर लिख चुका था..1 अगस्त 1929 से सावरकर को ब्रिटिश से 60₹ महीने की पेंशन मिलती थी, और भगत सिंह को फांसी हुई 23 मार्च 1931 में..गद्दारी तो यही साबित हो जाती है.”

एक यूजर ने लिखा ” अगर इस देश में #BanRSS नम्बर 1 पर Trend कर सकता है तो ये मान लीजिए कि देश में अभी @BJP4India की 10 वर्ष और ज़रूरत है, जब तक ये Trend कराने वाले वामिये या तो खुद आत्महत्या नहीं कर लेते ये देश छोड़ नहीं छोड़ देते तब तक देश में राष्ट्रवादी सरकार की ज़रूरत है.

एक यूजर ने भाष्कर के एक न्यूज़ लिंक शेयर करते हुए लिखा ” 4 फरवरी, 1948 को लौहपुरुष सरदार पटेल ने कहा था कि “राष्ट्र की स्वतंत्रता को खतरे में डालने वाली नफरत और हिंसा की ताकतों को जड़ से खत्म करने के लिए वह आर.एस.एस पर प्रतिबंध लगा रहें है”।