BJP ने ट्विटर पर #ThankyouBJPBihar” ट्रैंड किया तो लोग बोले- भाजपा कोई अहसान नहीं किया जो Thankyou बोले

0
190
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अजीब लगता हैं जब जनता जिस सरकार को चुनती हैं वही जनता के दुखों के बावजूद अपने नाम पर अपनी वाहवाही करवाने में अपने कार्यकर्ताओं को लगा देती हैं. और जनता का नाम बता देती हैं की जनता हमारे साथ हैं. तमाम राज्यों की सरकार ने इस लॉक डाउन में फंसे अपने अपने राज्यों के लोगों को उनके घर तक पंहुचा रही हैं

इसके लिए हर संभव प्रयाश राज्यों की सरकार और विपक्ष भी कर रही हैं वही कुछ लोग इसमें भी अपनी वाहवाही कर रहे हैं. जबकि सच्चाई ये हैं की सभी राज्य सरकारों की संबैधानिक जिम्मेदारी होती हैं अपने अपने लोगों को हर संभव मदद करने की चाहे वह कोई भी परिस्थिति क्यों ना हो.

मुस्लिमों के खिलाफ पोस्ट करके देशभक्ति दिखाने वाले कभी बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई और भूखमरी पर पोस्ट नहीं करते?

लेकिन अब इसको लेकर बिहार बीजेपी नेताओ ने अपने पार्टी को ट्विटर के जरिये #ThankyouBJPBihar ट्रैंड कर रही हैं. दरअसल बिहार के लोग देश के अन्य राज्यों में लॉक डाउन के वजह से फंस गयी हैं. उनके पास खाने पिने की चीज़ों की कमी हो गयी हैं. जिसको देखते हुए बिहार के विपक्षी नेता तेजस्वी यादव ने काफी कम्पैन चलाया जिस जिस राज्य में लोग फंसे पड़े है वहां की राज्य सरकार से बात करके उनलोगों तक खाना पहुंचाया.

बिहार के विपक्षी नेताओ ने बिहार से बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए राज्य सरकार पर काफी दवाव डाला जिसके कई हफ़्तों बाद सरकार की नींद खुली। तब जाकर राज्य सरकार ने केंद्र से कहा की कुछ ट्रैन चलाये तब जाकर केंद्र सरकार ने इसकी अनुमति दिया. जो सरकार की जनता के लिए संबैधानिक जिम्मेदारी होती हैं. तो इसमें जनता धन्यवाद एक पार्टी को क्यों दे. ये तो सरकार का काम हैं.

जितने हैलीकॉप्टर से फ़ूल वर्षा करवा रहे है, इतने विमानों से तो मजदूरों को उनके घर भेज देते गरीबों की जान बच जाती?

यही सवाल लोग उठा रहे हैं. दरअसल चुन्नू सिंह ने ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा हैं उन्होंने कहा की ” किस बात के लिए धन्यवाद

  1. मजदूर को मरने के लिए छोड़ दिया इसके लिए?
  2. छात्रों को तड़पने दिया उसके लिए?
  3. 15 साल से बिहार में सरकार है रोजगार की व्यवस्था नही की उसके लिए ?
  4. बिहार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार में फेल है उसके लिए?
  5. निक्कमी सरकार है उसके लिए?
  6. वही इसपर चुन्नू सिंह ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा ” भाजपा ने सिर्फ बिहार के साथ धोखा किया है। आज जब लोग मदद मांग रहे है तो अधिकतर BJP के नेता सिर्फ हवा बना रहे है ।’

वही अनाम ने भी बिहार बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं

अनाम ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा ” काहे का थैंक यू। बिहार बीजेपी ने लाखों बिहारी मजदूरों और छात्रों को बाहर तड़पने के लिए छोड़ दिया था, कोटा के बच्चों को वापस आने के लिए अनशन करना पड़ा विरोध प्रदर्शन करना पड़ा, 15 साल की सत्ता का यह कैसा विकास?
ऊपर से जो मजदूर वपास आ रहे उनसे मोटा किराया वसूला जा रहा