Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
loading...

लगातार एक के बाद एक बैंकों की हालत खस्ता भारत में होते जा रही है. कई बैंकों को मर्ज करना पड़ रहा है. कई बैंक डूब भी गयी हैं. इसमें यस बैंक जैसे बड़े बैंक शामिल है. अब ऐसा लग रहा है की इस लिस्ट में जल्दी ही HDFC का नंबर भी आने वाला है.

दरअसल खबर आ रही है की, चीन के सरकारी बैंक पीबीओसी ने HDFC Bank के 1.75 करोड़ शेयर खरीद लिया है. बताया जा रहा है कि यह बैंक की कुल इक्विटी का 1.01% है. स्टॉक एक्सचेंज की आंकड़ों के अनुसार बैंकों का यह शेयर खरीदी जनवरी से मार्च बीच हुई है.

loading...

चीन से आधे घंटे में कोरोना जांच करने वाली 5 लाख किट भारत आने वाली थी लेकिन पहुंच गईं अमेरिका

यूरोप के बाद अब चीन की नजर भारतीय बैंकों पर है, जो कि इस समय काफी खस्ताहाल स्थिति में है. माना जा रहा है कि चीन आने वाले समय में और भी कई निजी बैंकों के शेयर खरीद सकता है

loading...

स्टॉक एक्सचेंज की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी से अब तक एचडीएफसी बैंक के 41 प्रतिशत शेयर टूट चुका है, जिसके कारण बैंक की स्थिति काफी खराब है. बताया जा रहा है कि इसी कारण से बैंक का शेयर गिरा और चीन के केन्द्रीय बैंक ने इसका लाभ उठाते हुए उसके शेयर खरीद लिये

अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे की अगर आने वाले दिनों में 7-8% और खरीद लिया तो People’s Bank of china डायरेक्टर भी बिठा सकता हैं. फिर पूरी तरीके से उसका कानून बैंक पर लागू होगा.

25,000 मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे पैसे डालने के बाद अब सलमान खान ने भेजा कई ट्रक राशन।

loading...

वही इसपर राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए sarkaar को आगाह किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ” देश में आर्थिक सुस्ती से भारतीय कॉरपारेट कंपनियां काफी कमजोर हुई हैं, इसी वजह से वे टेकओवर के लिए निशाना बन रही हैं. सरकार को इसकी इजाजत नहीं देनी चाहिए कि कोई विदेशी कंपनी इस संकट के दौर में किसी भारतीय कंपनी पर अधिकार हासिल करे “

loading...