भाजपा कार्यकर्ता बना ये शख्स एक साल से कर रहा था पाकिस्तान के लिए भारत की जासूसी

0
1848
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक न्यूज़ वायरल हो रही है जिसमे बीजेपी कार्यकर्ता बनकर पाकिस्तान की जासूसी करता पकड़ा गया था. खबर अब वायरल हो रही है तो बबाल मच गया.

दरअसल पाकिस्तान के लिए जासूसी और आईएसआई एजेन्टों तक पैसा पहुंचाने के आरोप में एटीएस द्वारा गिरफ्तार बांदा का बलराम सिंह भाजपा में भी रहा है। सतना में दबोचे गए बांदा जनपद के गांव देउरा निवासी बलराम सिंह के बारे में एमपी की एटीएस अभी छानबीन में जुटी हुई है।

बलराम सिंह के बारे में बताया गया है कि यह भाजपा में भी रहा। मार्च 2014 में भाजपा में शामिल हुआ। इसकी पुष्टि उसने 15 मार्च 2014 को अपने फेसबुक पर खुद की थी। वहां बजरंग दल के कार्यक्रमों में भी शिरकत करता था।

HDFC बैंक भी डूबने के कगार पर, चीन के एक बैंक ने HDFC में लगाया पैसा, भारत में मचा हड़कंप

बताते हैं कि जासूसी का भंडाफोड़ होने की भनक लगते ही बलराम का भाई विक्रम कई साथियों के साथ आया और सतना स्थित बलराम के किराए के मकान में रखा उसका सामान एक वाहन में भराकर उठा ले गया।

ये खबर 2017 की है उस समय ईएसआई के एजेंटों तक पैसा पहुंचाने और पाकिस्तान की जासूसी करने के आरोप में मध्य प्रदेश एंटी टेरेरिस्ट स्क्वॉयड द्वारा सतना में दबोचे गए बांदा जनपद के पैतृक गांव देउरा (जौहरपुर) निवासी बलराम सिंह के बारे में एमपी की एटीएस अभी छानबीन में किया था

ये खबर 2017 की है लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है