अमेरिकी अर्थशास्त्री बोले- मोदी को “योजना का मतलब पता ही नहीं” बिना सोचे समझे कर दिया Lockdown

0
1328
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Steve Hanke

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉक डाउन जारी हैं इससे दिहाड़ी मजदूरी करने वालो पर काफी असर भी पड़ रहा हैं तो वही भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी काफी असर देखने को मिल रहा हैं

इसको लेकर राहुल गाँधी से लेकर सोनिया गाँधी और पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह से लेकर रघुराम राजन तक अर्थव्यवस्था के मसले पर सरकार को आगाह कर चुके हैं. कई सर्वे रिपोर्ट में भी कहा गया हैं की इससे देश की अर्थव्यवस्था पर काफी गहरा असर पड़ेगा।

पालघर साधुओं की मॉब लिंचिंग में नया मोड़, गिरफ्तार हुए 101 लोगों में से 72 लोग भाजपाई निकले

अब इसपर अमेरिकी अर्थशास्त्री “Steve Hanke” ने BBC के इंटरव्यू में भारत में जारी लॉक डाउन और मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के अलावा कई दूसरों मुद्दों पर बात की.

उन्होंने बीबीसी ने बात करते हुए कहा “भारत सरकार कोरोना संकट से लड़ने के लिए पहले से तैयार नहीं थी और भारत के पास पर्याप्त उपकरण भी नहीं है Lockdown के साथ समस्या यह है कि इसे बिना प्लान के लागू कर दिया गया वास्तव में मुझे लगता है कि मोदी जानते ही नहीं कि योजना का मतलब क्या होता है”|

अर्नव गोस्वामी के खिलाफ देश भर में 100 से अधिक दर्ज हुआ एफआईआर, जेल जाना तय

Steve Hanke ने कहा ” मैं यह साफ कर दूं कि मैं कभी संपूर्ण Lockdown का समर्थक नहीं रहा हूं मैंने हमेशा से स्मार्ट और टारगेटेड अप्रोच की वकालत की है जैसा कि दक्षिण कोरिया स्वीडन और यहां तक कि यूएई में किया गया इसी वजह से मैंने खेल आयोजनों और धार्मिक कार्यक्रमों को रद्द करने की बात की है|

गौरतलब हैं की पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से अब तक दो लाख के करीब मौत हो चुकी हैं वही भारत में 700 लोगो की मौत हुई हैं