Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

देश में चाटुकार वाली पत्रकारिता करने वालों की संख्या आये दिन बढ़ रही हैं. इसको लेकर लगातार एक के बाद एक कई चैनलों और पत्रकारों पर भी करवाई किया जा रहा हैं. पहले इस लिस्ट में महाराष्ट्र के लोका चैनल और ABP न्यूज़ के ही ग्रुप ABP माझा के रिपोर्टर राहुल कुलकर्णी पर झूटी खबर चलाने का आरोप लगा.

जिसके बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस ने उस रिपोर्टर को गिरफ्तार किया. अब खबर आ रही हैं की कर्नाटक में चलने वाले पब्लिक टीवी नाम के न्यूज़ चैनल को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस थमाया है।

मेजर रंजीत सिंह को लेकर Aajtak ने चलाई फर्जी खबर, मेजर बोले- जिन्दा हूँ माफी मांगों नहीं तो केस करूंगा

न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक़, पब्लिक टीवी ने अपने न्यूज़ बुलेटिन में ख़बर चलाई थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैलिकॉप्टर से पैसा गिराएंगे। नोटिस में कहा गया है कि यह ख़बर चलाने के लिए क्यों न चैनल का प्रसारण तुरंत बंद कर दिया जाए।

प्रेस इन्फ़ॉर्मेशन ब्यूरो के एडिशनल डायरेक्टर जनरल नागेंद्र स्वामी ने आईएएनएस को बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी के हैलिकॉप्टर से पैसा गिराने की ख़बर पूरी तरह भ्रामक है और इस वजह से यहां के गांवों में लोग अपने घरों के बाहर बैठकर पैसे गिरने का इंतजार कर रहे हैं।’

स्वामी ने कहा कि उन्होंने न्यूज़ चैनल को नियमों के मुताबिक़ नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में कहा गया है, ‘15 अप्रैल, 2020 को आपके न्यूज़ चैनल ने पैसा गिराने की जो ख़बर चलाई है, वह पूरी तरह ग़लत, शरारतपूर्ण है और आपने ऐसा करके प्रसारण के नियमों का उल्लघंन किया है।