Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

देश में कोरोना वायरस को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन चल रहा है. इस लॉक डाउन में प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील किया था की जितना संभव हो सके लोग अभी एक दूसरे से कम मिले. लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे.

बैंक, हॉस्पिटल, ऑफिस जाने से बचे.आसपास भीड़ नहीं लगाए. तभी इस वायरस को संक्रमण से रोका जा सकता है. आपको बता दे देश भर में कोरोना वायरस से अब तक कुल 260 से अधिक जाने जा चुकी है. और पूरी दुनिया में अबतक कोरोना वायरस से करीब 90 हजार मौते हो चुकी है.

वही लॉक डाउन के वजह से सबसे अधिक परेशानी दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोगो को हुई जो हर रोज कमाई करते और खाते थे आज उनके सामने खाने पीने की किल्लत हो गयी है. अब इसी को लेकर बिहार के जमुई यूनियन बैंक शाखा के अधिकारियों ने अपने आसपास के इलाके में गरीब लोगो को भोजन मुहैया करवा रहे है.

हर बीमारी का आयुर्वेदिक दवाई बनाने वाले बाबा रामदेव कोरोना की दवा कब बनाएंगे?

दरअसल लॉक डाउन से हुए आमलोगों को दिक्कत को देखते हुए जमुई यूनियन बैंक के अधिकारियों ने गरीब लोगों तक उनकी जरुरत की सामान पहुंचाने का बीड़ा लिया है. गुरूवार को जमुई के ही मलयपुर गांव में बैंककर्मियों ने जाकर दर्जनों लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए खाना खिलाया और उनके जरूरत की चीज़े पहुंचाया.

वही जमुई यूनियन बैंक शाखा प्रबंधक जैकी कुमार देव से इंडियन टाइम ने इसपर बात किया तो उन्होंने बताया की बताया की लॉक डाउन के वजह से गरीब लोगों तक जरूरत का सामन उपलब्ध नहीं हो रहा है इसी को लेकर हमलोगों ने मानवता के आधार पर ये कदम उठाया है जितना संभव हो सकता है हमलोग इस काम में तेजी लाएंगे.

उन्होंने बताया की बैंक इस लॉक डाउन में भी खुला हुआ है ताकि लोगों को पैसे लेने में परेशानी ना आये. हालांकि हमलोग बैंक में सोशल डेसटेन्सिंग का पूरा ध्यान रखते है. वही उन्होंने कहा की बैंक में ग्राहकों और बैंक कर्मियों में ये वायरस संक्रमण ना फैले इसको लेकर लगातार बैंक शाखा में सेनिटाईजेसन भी किया जा रहा है.

रिपोर्ट में खुलासा : मनमोहन राज में देश ज़्यादा खुशहाल था, मोदी राज में 33 अंक नीचे गिरा

शाखा प्रबंधक जैकी कुमार देव ने लोगों से खास अपील करते हुए कहा ” अगर कोरोना को रोकना है तो लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे. घरों में रहे बाहर ना निकले। बैंक का कोई काम रहे तो कोशिश करे की इंटर नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे की सुबिधा लें बैंकों में अभी आने से बचे आसपास भीड़ ना लगाए.