Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

दो शवों के दाह संस्कार को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा सांसद सुभाष सरकार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

पुलिस में सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस नेता जयदीप चट्टोपाध्याय ने बांकुड़ा सदर पुलिस थाने में सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद गुरुवार को बांकुड़ा के सांसद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.

भाजपा सांसद ने सोशल मीडिया पर कहा था कि अधिकारियों ने दो शवों के दाह संस्कार में गलती की और दावा किया कि उन दोनों की कोरोना वायरस से मौत हुई थी.

मेजर रंजीत सिंह को लेकर Aajtak ने चलाई फर्जी खबर, मेजर बोले- जिन्दा हूँ माफी मांगों नहीं तो केस करूंगा

टीएमसी नेता ने कहा, ‘सांसद खुद डॉक्टर हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दोनों मृतकों में से किसी की भी रिपोर्ट देखे बिना उन्होंने कोविड-19 वैश्विक महामारी के समय सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश की.’ भाजपा सांसद ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘प्रशासन ने जांच के नतीजे आने से पहले कैसे शवों का दाह संस्कार किया?’

आपको बता दे इससे पहले कई चैनलों और पत्रकारों पर भी करवाई किया जा रहा हैं. पहले इस लिस्ट में महाराष्ट्र के लोका चैनल और ABP न्यूज़ के ही ग्रुप ABP माझा के रिपोर्टर राहुल कुलकर्णी पर झूटी खबर चलाने का आरोप लगा.

महाराष्ट्र : 14 अप्रैल से मजदूरों के लिए ट्रेन चलने की फर्जी खबर देने वाला ABP न्यूज का पत्रकार गिरफ्तार

जिसके बाद उसे महाराष्ट्र पुलिस ने उस रिपोर्टर को गिरफ्तार किया. अब खबर आ रही हैं की कर्नाटक में चलने वाले पब्लिक टीवी नाम के न्यूज़ चैनल को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नोटिस थमाया है।

वही इससे पहले आजतक न्यूज़ चैनल ने अपने ‘ब्रेकिंग न्यूज’ में कहा गया कि दिल्ली में डिफेंस कॉलोनी आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष मेजर रंजीत सिंह की कोरोना वायरस से मौत हो गयी हैं.

इस खबर को आते ही मेजर सिंह और उनके परिवार परेशान हो गए. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कोई चैनल जिन्दा आदमी को मरा कैसे बता सकता हैं.

मोदी बने देश को सबसे ज्यादा कर्ज में डुबाने वाले पहले प्रधानमंत्री, विश्व बैंक के रिपोर्ट में खुलासा

मेजर रंजीत सिंह सामने आये और एक के बाद एक कई ट्वीट किया. मेजर सिंह ने अपने ट्वीट में सीधे चेतावनी दिया की मैं जिन्दा हूँ तुम माफ़ी मांगो या मुकदमे के लिए तैयार रहो.

आपको बता दे की इससे पहले भड़ास 4 मीडिया डॉट कॉम के मुताविक रुबिका लियाकत, रजत शर्मा, सुधीर चौधरी और रोमाना ईसार खान पर भी FIR दर्ज होने की बात सामने आया था.