कोरोना: अमेरिका में वैक्सीन का टीका विकसित करने में जुटा भारतीय मुस्लिम वैज्ञानिक

0
456
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कोरोना कहर के बीच दवाई बनाने वाली लगभग सभी कंपनियां इस बीमारी का दवाई ढूढ़ने में लग गयी हैं. अब इसको लेकर खबर आ रही हैं की अमेरिका भी लिस्ट में शामिल हो गया.

इस देश के वैज्ञानिक भी कोरोना वायरस से लड़ने का टीका विकसित करने में लगे हैं। इन वैज्ञानिकों में भारत का भी एक वैज्ञानिक शामिल है और वो हैं फराज जैदी। जिनकी अगुवाई मेें वैज्ञानिकों की टीम लगातार अनुसंधान कर रही है।

फराज अमेरिका के फिलाडेल्फिया में विस्टार इंस्टीट्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। यह संस्थान बायोमेडिकल रिसर्च करता है। फराज ने बताया कि अभी वायरस को पहचानने का काम किया जा रहा है, बाद में डीएनए वैक्सीन बनाई जाएगी।

इस वैक्सीन का परीक्षण कर पता लगाया जाएगा कि ये इंसानों पर कितनी कारगर साबित होती है। फराज का कहना है कि हम वैक्सीन को जल्द से जल्द बनाने में सक्षम होंगे, जिसका उपयोग कोरोना संक्रमितों के इलाज में हो सकेगा।