मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, चक्रवाती तूफान का केंद्र उड़ीसा और बंगाल बना है। बिहार में पहुंचते-पहुंचते अम्फान काफी कमजोर हो जाएगा। इसके बावजूद उत्तर बिहार के सभी जिलों को अलर्ट किया गया। वैज्ञानिकों के अनुसार, कमजोर अम्फान से भी उत्तर बिहार में आंधी बारिश की संभावना बनी हुई है।
20 जिलों में तेज हवा के साथ होगी बारिश
अम्फान राज्य के 20 जिलों को प्रभावित करेगा। मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, वैशाली, शेखपुरा, पटना, सहरसा, पूर्णिया, नवादा, गया, मुंगेर, मधेपुरा, किशनगंज, कटिहार, जमुई, अररिया, बांका व बेगूसराय में चक्रवाती तूफान के कारण तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है।