मोदी ने गुजरात में कराया ट्रम्प की रैली, वही बना कोरोना से दूसरा सबसे प्रभावित राज्य, इनको जमाती कब बोलोगे?

0
1174
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
namstey trump

कोरोना का पहला मामला भारत में 30 जनवरी को आया था इसके बाबजूद भारत सरकार ने 24 February 2020 को गुजरात के अहमदाबाद में नमस्ते ट्रम्प की रैली करवाया गया. इस रैली में करीब एक लाख लोगों से अधिक भीड़ लगा था.

अब इसी को सवाल उठा रहे हैं दरअसल गुजरात में हाल के दिनों में कोरोना संक्रिमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. केवल गुरुवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के 217 नए मामले सामने आए हैं.

अमेरिकी अर्थशास्त्री बोले- मोदी को “योजना का मतलब पता ही नहीं” बिना सोचे समझे कर दिया

इस तरह राज्य में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 2,624 हो गई है. गुजरात, महाराष्ट्र के बाद दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है. वहीं अगर सिर्फ अहमदाबाद की बात करें तो यहां संक्रमितों की कुल तादाद 1,559 हो गई है.

इनमें से 63 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही अहमदाबाद में कर्फ्यू लागू है. पूरे अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैला है

पालघर साधुओं की मॉब लिंचिंग में नया मोड़, गिरफ्तार हुए 101 लोगों में से 72 लोग भाजपाई निकले

वही अब इसपर सपा नेता ने जोरदार हमला बोला हैं समाजवादी नेता राजीव राय ने ट्वीट कर कहा ” गुजरात मे करोना सबसे तेज़ी से फैल कर देश मे दुसरे नम्बर पर पहुँचा, 62% केश और मौत वही से जहां ट्रंप को मोदी जी लाखो की भीड़ से नमस्ते करवाया था। याद करिये ये तमाशा देश मे करोना के फैलने की शुरूवात के बाद किया गया था. जमाती कौन गुनाहगार कौन?