सरकार विदेश में फंसे भारतीयों को फ्री में ला सकती हैं तो मजदूरों को बिना किराया घर क्यों नहीं भेज सकती : सोनिया गाँधी

0
333
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
soniya gandhi

देश में अचानक से लॉक डाउन करने पर हजारो लाखों लोग अपने घरों से दूर दराज राज्यों में फंस गए. अब उनके पास ना खाने के लिए सामान हैं ना उनके पैसे इतने पैसे जिससे कुछ ले सके. आज जा सके.

अब इसी पर कांग्रेस अध्क्षय सोनिया गाँधी ने मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार किया हैं. सोनिया गाँधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की ” सरकार जब विदेश में फंसे भारतीयों को निशुल्क भारत ला सकती हैं.

ट्रम्प के एक रैली के लिए 100 करोड़ ख़र्च कर सकती हैं. रेलवे जब पीएम केयर्स फंड में 151 करोड़ रूपए भेज सकती हैं तो जो लोग पैदल अपने घर जा रहे हैं उन्हें सरकार घर मुफ्त में क्यों नहीं भेज सकती? सोनिया ने कहा की उस गरीब परिवार से सरकार किराया क्यों वसूल रही हैं

सोनिया ने सरकार पर आरोप लगते हुए कहा की हमने कई बार सरकार से आग्रह किया की इन मजदूरों को उनके घर तक सरकार मुफ्त पहुचाये लेकिन sarkaar ने मेरी मांग को नहीं सुना.

सोनिया गाँधी ने एक बड़ा एलान करते हुए कहा की ” प्रदेश कांग्रेस कमेटी की हर इकाई हर जरूरतमंद श्रमिक व कामगार के घर लौटने की रेल यात्रा का टिकट खर्च वहन करेगी व इस बारे जरूरी कदम उठाएगी।”