उत्तर प्रदेश सरकार ने एल -2 और एल -3 कोरोना अस्पतालों में भर्ती मरीजों को आइसोलेशन वार्डों में उनके साथ मोबाइल फोन रखने के लिए बैन कर दिया है। सरकार हैं की मोबाइल बैन करने से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकेगा।
आदेशों के अनुसार दो 2 मोबाइल फोन कोरोना हाॅस्पिटल सेंटर के वार्ड प्रभारी के साथ रहेंगे ताकि मरीज आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार के सदस्यों और प्रशासन से बात कर सकें। इसके अलावा, आदेशों में कहा गया है कि मरीजों के परिवार के सदस्यों को मोबाइल नंबरों को सूचित किया जाना चाहिए।
अब इसी को लेकर आप नेता विपिन राठौर ने लेटर को ट्वीट करते हुए सरकार पर निशाना साधा हैं. आप नेता ने लिखा की ” फिर आरोग्य सेतु ऐप किस लिए प्रमोट किया जा रहा ? मोबाइल से कोरोना फैलने का डर नहीं, खस्ताहाल स्वास्थ्य व्यवस्था का वीडियो न बन जाएं इसका डर सता रहा.
दरअसल में मोदी सरकार लोगों से बार बार अपील कर रही हैं की जनता आरोग्य सेतु ऐप को अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करे ताकि कभी भी कोई दिक्क्त हो तब लोग सरकार को एप के जरिये अपनी परेशानी बता सकता हैं. अब मोबाइल बैन होने से सवाल उठ रहे हैं