Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

ऐसा कोई दिन नही गया जब बीजेपी के नेताओ ने अपने पद का दुरुपयोग किया हो ऐसी लगातार खबरे देखने को मिलती रहती हैं जब बीजेपी नेताओ के बेटे अपनी धाक जमाते नजर आते हैं इससे पूर्व मप्र बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे ने भी बल्ले से मारपीट की हुई है जिसके बाद काफी विवाद हुआ था अब खबर महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद भागवत कराड के बेटे ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ता के साथ मारपीट की हैं।

गौरतलब है कि भाजपा हमेशाएकजुट होकर आगे बढ़ने की बात करती है लेकिन बीच-बीच में कई ऐसी खबरे देखने को मिलती हैं जहां ये विरोधाभास लगने लगता है अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद में राज्यसभा सांसद भागवत कराड ने दो बेटों ने अपनी ही पार्टी के एक युवा नेता कुणाल मराठे को पीटकर लहुलुहान कर दिया.

न सिर्फ कुणाल मराठे बल्कि उनके माता-पिता को भी चोटें आई हैं, कुणाल के सिर में चोट आई है जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हैं आपको बताये कि पूरे देश मे लॉकडाउन जारी हैं देश मिलकर कोरोना से लडाई लड रहा है बीजेपी नेता अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

कुणाल ने कहा, सांसद के बेटे उसी वार्ड से चुनाव लड़ना चाहते हैं जहां मैं लंबे समय से समाजसेवा कर रहा हूं, वह मेरी प्रसिद्धि से डरे हुए हैं.

सांसद भागवत कराड का कहना है कि लड़ाई में उनके बेटों का कोई कसूर नहीं है, यह लड़ाई पवन सोनवाने से हुई, जिसको लेकर गलतफहमी हो रही है कुल मिलाकर इस विवाद मे समाज के लिये यही संदेश जा रहा है कि जब समय मिलकर जनता की सेवा करने का है तब बीजेपी आपसी गुटबाजी मे लिप्त है अब देखने वाली बात है कि बीजेपी क्या अपने राज्यसभा सांसद पर कार्यवाही करती है या फिर वो इस विवाद को ऐसे ही रफा दफा कर देगी?