पीएम मोदी को व्हाइट हाउस ने किया अनफॉलो, जब फॉलो किया था तब मीडिया ने बताया था बड़ी जीत. अब खामोश?

0
752
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

अभी कुछ दिन पहले ही व्हाइट हाउस ने नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो किया था. अब कुछ दिन बाद ही अनफॉलो कर दिया है। भारत ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवाई देकर अमेरिका की मदद की थी। इसी के कुछ दिन बाद व्हाइट हाउस ने 10 अप्रैल को पीएम मोदी और भारत के पांच ट्विटर हैंडल को फॉलो करना शुरू किया था।

जब व्हाइट हाउस ने मोदी को फॉलो किया था उस समय मीडिया ने बहुत बड़ी जीत के तरह मोदी को पेश किया. अब आज अनफॉलो करने के बाद मीडिया शांत हैं.

जब फॉलो किया था उस समय दीपक चौरसिया ने लिखा था “

वाइट हाउस के ट्विटर हैंडल ने पीएम @narendramodi को फॉलो किया है। वाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी नेता को फॉलो नहीं करता है। हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा के निर्यात के बाद से अमेरिका के राष्ट्रपति @realDonaldTrump ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी और आभार जताया था।

अब इसी पर मुकेश शर्मा ने सवाल उठाया हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा ” दुनिया में “प्रधानमंत्री” मोदी जी की “लोकप्रियता” घट रही है? व्हाइट हाउस ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी जी को अनफॉलो कर दिया है”