Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

माइकल लेविट ने दावा किया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मौतों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों के अंदर कैद रखने का निर्णय उनके अंदर तनाव पैदा करने जैसा है।

बता दें कि स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के इस वैज्ञानिक ने कोरोना वायरस महामारी के शुरूआती दौर को लेकर एकदम सटीक भविष्यवाणी की थी।

दरअसल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर माईकल लेविट ने लॉक डाउन को लेकर बड़ा दावा किया हैं की लॉक डाउन लगाना और लोगों को घरों में रखना ये साइंस के आधार पर नहीं, ये घबराहट में लिया गया फैसला है, और इस से कोई फायदा नहीं हुआ।

प्रोफेसर लेविट ने कहा कि प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन की एक थ्योरी के अनुसार इससे मौत का अनुमान 10 से 12 गुना बढ़ गया है। उन्होंने दावा किया कि लॉकडाउन के कारण महामारी के प्रसार पर तो रोक नहीं लगा जबकि इसके कारण लाखों लोगों की आजीविका नष्ट हो गई।

प्रोफेसर लेविट ने आगे कहा कि लॉकडाउन ने कोरोना वायरस से मानव जीवन की रक्षा नहीं की है, बल्कि इससे नुकसान हुआ है। हां, इससे सड़क दुर्घटना से होने वाली मौतों में कमी आई है, लेकिन घरेलू अपराध खूब बढ़े हैं।