Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

देश में आये दिन कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा हैं अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने बड़ा खुलासा किया हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार 18 अप्रैल को कहा कि देश में अभी तक कोरोनावायरस के कुल 14,378 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4,291 यानी करीब 30 प्रतिशत मामले दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी की अभी तक दिल्ली में पाए गए कुल 1,707 मामलों में से 63 प्रतिशत इसी कार्यक्रम से जुड़े हैं। दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से संबंधित लगभग 40,000 लोगों को पहले ही एकांतवास में रखा जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोनावायरस के 4,291 मामले दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से संबंधित हैं। उन्होंने कहा, ‘ये मामले 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैले हुए हैं, जिनमें अधिकांश गंभीर मामले हैं। इनमें तमिलनाडु में 84 प्रतिशत मामले, दिल्ली में 63, असम में 91, उत्तर प्रदेश में 61 और अंडमान एवं निकोबार में 83 प्रतिशत मामले शामिल हैं।’