Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

देश में कोरोना संकट आया हुआ हैं. इसको लेकर सरकार भी संघर्ष कर रही है ताकि इसपर जल्द काबू किया जा सके. वही इसको लेकर देश की जनता भी अपना दिल खोलकर हर संभव मदद कर रही है,

मामला मध्य प्रदेश का हैं मध्य प्रदेश के गुना जिले में कोरोना संकट से निपटने के लिए दो मुस्लिम भाईयों ने अपने पूरे 25 बीघा के खेत में खड़ी गेहूं की फसल दान कर दी। दोनों भाइयों ने कलेक्टर को फसल दान करने की सूचना दे दी है। जिसके बाद प्रशासन ने फसल की कटाई भी शुरू करा दी है।

जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों का बीजी रोड भुल्लनपुरा स्थित खेत है। किसान रियाज जमा और उनके भाई मुस्तफा कमर जमा ने बताया कि शिया दाऊदी बोहरा जमात के धर्मगुरु आका मौला सैयदना सैफुद्दीन साहब ने अनुयायियों को निर्देश दिए हैं कि जितना संभव हो सके, जनकल्याण नीतियों पर चलें, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करें।

इसी को देखते अपने पिता शेख मोहम्मद जमा की स्मृति में खेत की फसल दान दी है, ताकि इसका वितरण प्रशासन जनकल्याण में कर सके।

दोनों कृषक शहर के समाजसेवी और कांग्रेस नेता नूरुलहसन नूर के भतीजे हैं। नूर ने प्रशासन रिलीफ फंड में गेहूं दान करने के लिए दोनों भाइयों को प्रेरित किया था।

डिप्टी कलेक्टर आरबी सिंडोसकर की मौजूदगी में फसल काटी गई। देर शाम तक 60 क्विंटल गेहूं निकाला जा चुका है। बताया जा रहा है कि इतना ही गेहूं अभी और निकलेगा। इसे गुना कोरोना रिलीफ फंड में जमा किया जाएगा। वहीं दूसरी और देश के कई हिस्सों में मुस्लिमों के साथ भेदभाव देखने को मिल रहा है।