Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी हैं अब तक इससे करीब 350 लोगो की मौत भारत में हो चुकी हैं वही पूरी दुनिया में इससे मौत का आंकड़ा करीब एक लाख से अधिक हो गया हैं.

देश में लॉक डाउन जारी हैं इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो बिहार की है.

वीडियो में एक मां गोद में तीन साल के बच्चे की लाश लेकर सड़क पर बदहवास दौड़ रही है. इसपर शव लेकर भागी जा रही है रोड पर. पिता कह रहा है –

“बच्चे को बुखार-खांसी आ रही थी. हमने अस्पताल में दिखाया. दो घंटे इंतज़ार किया. डॉक्टर साब बोले ऑक्सीजन लगाकर जाओ एंबुलेंस में. हमने कहा जल्दी करिए, हमारा बच्चा सीरियस है. लेकिन कोई एंबुलेंस नहीं मिली. टेंपो से आए थे. पैदल जा रहे हैं. एंबुलेंस नहीं मिला.”

अरवल के रहने वाले पिता गिरजेश कुमार बता रहे हैं कि बच्चा तीन साल का था. तबीयत लंबे समय से ख़राब थी. बच्चे को पहले अरवल से जहानाबाद, फिर जहानाबाद से पटना रेफर किया गया. न तब एंबुलेंस मिली, न बच्चे की मौत के बाद.

जहानाबाद के डीएम हैं नवीन कुमार. कह रहे हैं कि मुझे जानकारी नहीं है. ऐसा हुआ है तो एक्शन लेंगे.