Share

डॉक्टर के साथ गाली-गलौज को लेकर भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. दरअसल, सदर अस्पताल के डॉक्टर राकेश कुमार ने उनके खिलाफ भगवान बाजार थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करा दी है.

दर्ज प्राथमिकी में डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा मारपीट में जख्मी कुछ मरीजों के उपचार के संबंध में पूछताछ करने आए और वहां मौजूद कर्मचारियों के सामने ही डॉ राकेश कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया.

अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी ने डॉक्टर से जख्‍म की रिपोर्ट मांगी. आरोप है कि विधायक ने अपने मन के मुताबिक रिपोर्ट लिखने या‍ फिर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की बात कही.

वही इसको लेकर ओपीडी (OPD) बहिष्कार का निर्णय लिया है. डॉक्टरों के समर्थन में एंबुलेंस के कर्मचारी भी उतर आए हैं और काम ठप कर दिया गया है.

Share