Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

देश में कोरोना को लेकर हर कोई परेशान है. सरकार को समझ नहीं आ रहा है इसको कैसे रोका जाए. वही तमाम लोग इसको लेकर अपने अपने स्तर पर कोसिस कर रहे है इसपर जल्द काबू किया जाये.

वही अब मध्य प्रदेश से एक अच्छी खबर आयी है. मध्य प्रदेश के नाहरू खान ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन तैयार किया है. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की नाहरू खान ने यूट्यूब पर वीडियो देख देख कर मात्र 48 घंटे के अंदर फुल ऑटोमेटिक सैनिटाइजिंग मशीन बनाई है।

जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है। उनका कहना है कि मैंने यह मशीन यूट्यूब देखकर बनाया है। इसे बनाने में मुझे 48 घंटे लगे। उन्होंने बताया कि इससे (COVID-19) महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।

तब्लीग जमात पर बोला WHO, कहा – कोरोना मामलों को धार्मिक रंग देने से परहेज करें भारत सरकार

वही नाहरू खान ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिस ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन को बनाया है वह जिले के अस्पताल में दान दी है

बता दें कि अभी तक मंदसौर जिले के अस्पताल में लोग सैनेटाइजर के जरिए ही हाथ साफ करते थे। नाहरू खान की ओर से बनाई गई इस मशीन में एक टनल बनी है। सैनिटाइज होने के लिए व्यक्ति को इस टनल से गुजरना होता है।

इसके अंदर 6 स्प्रे लगे हैं, जो अंदर आते ही शुरू हो जाते हैं। पूरी तरह से व्यक्ति के शरीर पर सैनिटाइजर का छिड़काव करने के बाद ये स्प्रे बाहर निकलने ही ऑटोमेटिक बंद हो जाते हैं।

निज़ामुद्दीन को लेकर Zee न्यूज फ़ैला रहा था फेक न्यूज, यूपी पुलिस ने कहा इसे तुरंत डिलीट करो वरना होगी करवाई

मशीन में 100 लीटर सैनिटाइजर का टैंक लगा हुआ है। ये मशीन करीब 250 से 350 लोगों पर स्प्रे कर सकती है। मशीन से निकलना सैनिटाइजर एक ट्रे में स्टोर होता है। सैनिटाइजर मशीन से एक मिनट में करीब 15 लोग गुजर सकते हैं। इस मशीन से गुजरने के बाद व्यक्ति के कपड़े या सामान भी खराब नहीं होते हैं।

वही इसपर अब राज्य के सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते हुए बधाई दी है. उन्होने कहा की ‘मानवता के कल्याण का भाव और इच्छाशक्ति होती है, तो रचनात्मकता स्वयमेव आ जाती है। नाहरू खान जी, कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध में आपके इस रचनात्मक सहयोग के लिए आभारी हूं, आपके जज्बे को सलाम।’