कोरोना के बंगाल में 725 और गुजरात में 3774 मरीज हैं, लेकिन “सुधीर चौधरी” की माने तो “बंगाल” में हालात ख़राब है : पिंकी चौबे

0
954
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. सरकार के तमाम प्रयाश के बावजूद मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताविक देश भर में कुल 33,050 मरीजों की पुष्टि हुई है

इसमें बताया गया हैं की अब तक कुल 1074 लोगों की मौत हो चुकी हैं. बकि 8325 लोग ठीक हो चुके हैं.

वही महाराष्ट्र में अब तक सबसे अधिक कोरोना मरीज पाए गए हैं. यहां 9915 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 432 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1593 लोग ठीक हो चुके हैं. महाराष्ट्र के बाद गुजरात कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित है. यहां अब तक 4082 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 197 लोगों की मौत हो चुकी है.

वही बंगाल की बात करे तो वहां अब तक 725 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं जिसमे 22 लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं. अब इसी को लेकर सोशल मीडिया यूजर सुधीर चौधरी पर निशाना साध रहे है.

ट्विटर यूजर पिंकी चौबे ने लिखा ” बंगाल में कोरोना के 725 मरीज हैं और गुजरात में 3774, लेकिन Zee news के “सुधीर चौधरी” के माने तो “बंगाल” में हालात बहुत ही गंभीर है.

दरअसल आपको बता दे की सोशल मीडिया इसलिए सुधीर चौधरी पर हमला बोल रहे हैं क्योकि सुधीर की ऐसे छवि बना हुआ है. अक्सर ज़ी न्यूज़ पर आरोप लगता आया हैं की वह बीजेपी शासित राज्यों को बचाव करता हैं और विपक्षी दलों की सरकार जहाँ होती है उस पर आरोप लगाते रहती हैं.

अब ट्विटर पर ये ट्वीट वायरल हो गयी है अब देखते है दूसरे तरफ से क्या जबाब आता हैं. हलाकि आपको बता दे गुजरात में आज की तारीख में 4082 केस सामने आ चुके हैं