बाबा रामदेव ने कहा था- मोदी पीएम बने तो कालाधन आएगा, अब रामदेव बताये 6 साल में कितना काला धन आया?

0
513
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
narendra modi & baba ramdev

वैसे तो बाबा रामदेव को बीजेपी समर्थक के तौर पर देश और दुनिया जानती हैं. इसको बड़ी वजह है हर मंचो से मोदी सरकार की तारीफ़ करना. 2014 के लोकसभा चुनाव के समय बाबा रामदेव ने पुरे देश भर में कई जगह बीजेपी के लिए रैली भी किया था

लोगो को रैली के जरिये ट्विटर के जरिये हर मोर्चे पर कहा था की नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाओ देश का कालाधन वापस आएगा. आज नरेंद्र मोदी को पीएम बने 6 साल हो गए लेकिन एक भी रूपया कालाधन नहीं आया ऐसा आरोप सोशल मीडिया के यूजर अब लगा रहे हैं

गुजरात में फिर हुआ लॉकडाउन का उल्लंघन, घर जाने की मांग को लेकर लोग सड़को पर आये

ट्विटर पर आज पूछता है भारत हस्टाग ट्रैंड कर रहा हैं इसमें सोशल मीडिया यूजर अपनी राय और सवाल भी रख रहे हैं इस हस्टाग में सबसे अधिक सवाल बाबा रामदेव से पूछा जा रहा हैं.

ट्विटर पर एक “बैंडिट क्वीन” के नाम से हैंडल ने बाबा रामदेव पर सवाल दागते हुए पूछा ” बाबा रामदेव जी कितना काला धन वापस आया 2014 से अबतक??

पूछताहैभारत”

इसी तरह कई यूजर ने बाबा रामदेव का पुराना ट्वीट भी वायरल कर रहे हैं जिसमे बाबा रामदेव ने कालाधन का जिक्र किया था. एक यूजर ने ऐसे ही लिखा ” बाबा रामदेव खुद नहीं आया आज तक 2014 के बाद काला धन कहाँ से वापस आएगा उससे पहले बहुत चिल्ला रहा था काला धन वापस लाओ”

एक यूजर बाबा रामदेव का पुराने ट्वीट का स्क्रीन शार्ट डालते हुए लिखा ” सन 2014, काला धन वापस आने पर एक एक गांव को 200 करोड़ मिलेंगे तो हमारा एक एक गांव ब्रिटेन और अमेरिका के गांव से ज्यादा बेहतर होगा — रामदेव बाबाजी

इसी तरह का यूजर का सवाल हैं जो बाबा रामदेव हर मंच से कालाधन की बात करते थे अब वह चुप क्यों हैं. मीडिया इसपर बाबा रामदेव से सवाल क्यों नहीं पूछती.

इंफ़ोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति बोले ज्यादा दिन लॉकडाउन रहा तो कोरोना से अधिक लोग भूख से मर जायेंगे

आपको बता दे इससे पहले 2015 में बाबा रामदेव ने एक टीवी पर बातचीत के दौरान बाबा रामदेव से पूछा गया की कालाधन कब आएगा और ये पैसे लोगों के खातेme कब डेल जायेंगे इसपर रामदेव ने जबाब देते हुए कहा था की 2015 से लोगों के खाते में पैसे आना शुरू हो जाएंगे।

हालाकिं 2015 खत्म हुए 5 साल हो गए लेकिन बाबा रामदेव का वह कालाधन लोगो के बैंक खाते में अब तक नहीं आया.
+