आम तौर पर फेक न्यूज़ का मामला भारत में बढ़ता जा रहा है आये दिन हर रोज फेक न्यूज़ सोशल मीडिया पर पोस्ट किये जाते है. इसको लेकर सरकार लगातार चेतावनी भी दे रही है फिर भी फेक न्यूज़ का मामला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है.
इसमें पत्रकार भी शामिल है. अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में ज़ी न्यूज़ के डीएनए शो के एंकर सुधीर चौधरी किसी को इंटरव्यू देते हुए नजर आते है
वीडियो कब की है. किस चैनल में ये इंटरव्यू दिया है वह जानकारी पता नहीं चल रहा है लेकिन इस वीडियो को SD24 एक यूट्यूब चैनल है जिसने अपने यूट्यूब अकाउंट पर पब्लिश किया है.
वीडियो में सुधीर चौधरी साफ़ साफ़ ये कहते हुए नजर आते है की आज की मीडिया लोगों के हिसाब से न्यूज़ नहीं दिखते बल्कि आज की मीडिया रेटिन्स के ऊपर खबरे दिखाती है ताकि हमे विज्ञापन ज्यादा मिले ताकि कमाई ज्यादा हो.
चौधरी ने कुल मिलाकर ये कहा की आज जनता से धोखा हो रहा है उनके हिसाब से न्यूज़ नहीं मिल रहा एक तरह से देखा जाए तो ये ईमानदारी नहीं है. सुनिए सुधीर चौधरी की पूरी वीडियो
गौरतलब है की अभी कुछ दिन पहले ही ज़ी न्यूज़ के ग्रुप ज़ी उत्तर प्रदेश उत्तराखंड ने एक न्यूज़ अपने ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया था. जिसको लेकर फिरोजाबाद पुलिस ने कड़ी आपत्ति जताई है.
ज़ी न्यूज़ ने निजामुद्दी को लेकर एक आर्टिकल ट्वीट किया था जिसमे उसने लिखा था, फ़िरोज़ाबाद में तब्लीगी जमात के चार लोग कोरोना पॉजिटिब, इन्हे लेने पुलिस पहुंचा तो लोगों ने किया पुलिस पर पथराव।
इसी पर फ़िरोज़ाबाद पुलिस (firozabad police) ने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा ” आपके द्वारा असत्य एवं भ्रामक खबर फैलायी जा रही है जबकि जनपद फिरोजाबाद में न तो किसी मैडीकल टीम एवं न ही एम्बूलेंस गाडी पर किसी तरह का पथराव नहीं किया गया है । आप अपने द्वारा किये गये ट्विट को तत्काल डिलीट करें “
जिसके बाद जी न्यूज़ ने फौरन ट्वीट को डिलीट कर दिया है आप इसी बात से अंदाजा लगा लीजिए किस तरीके से तबलीगी जमात को बदनाम करने के लिए ज़ी न्यूज़ और उसके अन्य मीडिया साथी प्रोपेगेंडा रच रहे हैं।