कोरोना: जिस गुजरात में हुआ ट्रम्प की रैली वही सबसे बुरी हालत, 100 घंटे के भीतर हुईं 100 मौतें

0
563
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

कोरोना वायरस आए रोज देश में सैकड़ों लोगों की जिंदगियां लील रहा है। गुजरात में इस महामारी से संक्रमण के मामले 6 हजार हो गए हैं। यहां 300 से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं। यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। बीते 4 दिनों में ही 100 लोगों की मौत हो गई।

इससे पहले के 7 दिनों में 100 मौत दर्ज की गई। इस तरह पिछले 11 दिनों में 200 मौत हो गई। पूरे राज्य में मौत का आंकड़ा 320 हो गया है।

जितने हैलीकॉप्टर से फ़ूल वर्षा करवा रहे है, इतने विमानों से तो मजदूरों को उनके घर भेज देते गरीबों की जान बच जाती?

राज्य में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा अहमदाबाद में देखने को मिल रहा है। जहाँ पर पीएम मोदी ने फरवरी महीने में ट्रम्प की रैली करवाया था.

इस एक शहर में ही 234 लोगों की जानें जा चुकी हैं। उसके अलावा सूरत में 31 और वडोदरा में 27 लोग मर चुके हैं।

आणंद में 6, भावनगर में 5, पंचमहाल और गांधीनगर में 3-3 मरीजों की मौत हो चुकी है। भरूच में 2 तथा पाटणं, बनासकांठा, जामनगर, बोटाद, अरवल्ली, वलसाड, कच्छ व राजकोट में एक-एक मरीज दम तोड़ चुके हैं।

आम लोगों को एक और बड़ा झटका, इस बड़े बैंक का RBI ने लाइसेंस किया रद्द, सारे कामकाज बंद

वही अब तक तो जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आ रही हैं बताया जा रहा हैं पिछले 100 घंटे में 100 मौते हो चुकी हैं