रजत, अर्णव, अमिश के बाद अब सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल पुलिस ने दर्ज किया FIR, मचा भूचाल

0
169
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश में कोरोना का माहौल तो चल ही रहा हैं वही कुछ पत्रकारों के लिए भी बुरा समय चल रहा हैं एक के बाद एक कई पत्रकारों पर करवाई की जा रही हैं. पहले रजत शर्मा, फिर अर्णव गोस्वामी अब सुधीर चौधरी इस लिस्ट में लगातार कई नाम जुड़ रहे हैं

खबर ये हैं की जी न्यूज़ के सीनियर पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ केरल पुलिस ने गैर जमानती धाराओं में एफआईआर दर्ज किया है। FIR में सुधीर चौधरी पर आरोप है की उन्होंने अपने शो DNA में ‘जमीन जिहाद’ का मामला उठाया था, जो मुस्लिमों की भावनाओं को आहत करता है।

एफआईआर के मुताबिक़, 11 मार्च 2020 को जी न्यूज़ चैनल पर ‘डीएनए’ शो प्रसारित किया गया। इस शो में वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी ने दर्शकों को विस्तार से जिहाद के प्रकार समझाएं थे। जिसमें कई तरह के लव से लेकर ‘जमीन जिहाद’ तक था। बबस इसी से मुस्लिमों की भावनाएं आहत हो गई।

महाराष्ट्र: मुसलमानो के खिलाफ अमिश देवगन ने दिखाया था फेक न्यूज़, अब मुंबई पुलिस ने दर्ज किया केस

एफआईआर की कॉपी शेयर करते हुए पत्रकार सुधीर चौधरी ने कैप्शन में लिखा- ये रहा मेरा पुलित्जर पुरस्कार, सच की रिपोर्टिंग करने के प्रशस्ति पत्र साझा कर रहा हूँ, मेरे खिलाफ केरल पुलिस द्वारा गैर-जमानती धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, असुविधाजनक तथ्यों को उजागर करने का पुरस्कार!

मीडिया के लिए एक स्पष्ट सन्देश। एक अन्य ट्वीट में सुधीर चौधरी ने लिखा, क्या भारत में जिहाद का मुद्दा उठाना गुनाह है? जिहाद का नाम लिया तो जेल में डाल देंगे?

बता दें कि – सुधीर चौधरी ने अपने शो डीएनए में कहा था की, इस देश में सरकारी जमीन पर कब्जा करना जन्मसिद्ध अधिकार माना जाता है, लेकिन इसी देश में बेहद संवेदनशील राज्य अगर ये जन्मसिद्ध अधिकार सिस्टम के ही आशीर्वाद से जिहाद का हथियार बन जाए तो आप क्या कहेंगें? इस राज्य का नाम है जम्मू कश्मीर।