शहीद अश्वनी यादव की पत्नी नहीं मिला मुआवजा, SP नेता बोले- ओबीसी समाज से हैं इसलिए नहीं मिला?

0
622
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश की रक्षा करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के अश्वनी कुमार यादव शहीद हो गए। अश्वनी यादव जिले के नोनहरा थानाक्षेत्र के चकदाउद उर्फ बभनौली गांव के रहने वाले थे।

4 मई की रात उनके शहादत की खबर घरवालों को मिली तो घर में कोहराम मच गया। शहीद का पूरा गांव रात भर नहीं सोया। मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पति के शहीद होने के बाद पत्नी को अब बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। पति की बातें याद कर रोते हुए कहती हैं- ‘बच्चों को डाक्टर बनाना चाहते थे।’ जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा के काजियाबाद में आतंकी हमले में गाजीपुर के अश्वनी कुमार यादव के शहीद होने की खबर सुनकर उनके घर और पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

वही इसपर समाजवादी नेता ब्रजेश यादव ने योगी सरकार पर इसको लेकर निशाना साधा हैं. ब्रजेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाया हैं की ” शहीद जवान यादव जजाति यानी obc समाज से आते हैं इसलिए उनके परिवार को नहीं मिला मुआबजा. ब्रजेश यादव ने ट्वीट करके लिखा की ” अश्वनी यादव शहीद की पत्नी रो रही…सरकार से मुआवजा का गुहार लगा रही..गलती इतनी है कि ओबीसी समाज से तालुकात रखत #BJP_सरकारभेदभावकरती_है