आगरा बन सकता है भारत का वुहान शहर, मेयर ने CM को लिखा पत्र, कहा- बचा लो वरना मुश्किल हो जायेगा

0
691
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp

देश में कोरोना का कहर जारी हैं. भारत में जहाँ इस वायरस से अब तक करीब 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं तो वही इसको लेकर दुनिया भर में करीब दो लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं.

अब उत्तर प्रदेश के आगरा के मेयर ने आगरा को भारत के बुहान शहर बनने से बचाने की अपील की हैं. आगरा के मेयर ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगीआदित्यनाथ को पत्र लिखते हुए मेयर नवीन जैन ने अव्यवस्था का आरोप लगाया है.

उन्होंने स्थिति को नियंत्रित करने में स्थानीय प्रशासन को नाकाम बताते हुए कहा है कि क्वारनटीन सेंटरों में कई-कई दिन तक मरीजों की जांच नहीं हो पा रही. क्वारनटीन सेंटरों पर भोजन-पानी का उचित प्रबंध भी नहीं है. मेयर ने तब यह भी कहा था कि उचित प्रबंधन नहीं हुआ तो आगरा भारत का वुहान बन सकता है.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस लेटर को ट्वीट करते हुए टेस्टिंग पर ध्यान देने को जरूरी बताया है. प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा है कि आगरा शहर में हालात खराब हैं और रोज नए मरीज निकल रहे हैं. आगरा के मेयर का कहना है कि अगर सही प्रबंध नहीं हुआ तो मामला हाथ से निकल जाएगा. प्रियंका ने मेयर के पत्र को सकारात्मक रूप से लेने और तुरंत कदम उठाए जाने को महत्वपूर्ण बताया है.