Facebook
Twitter
WhatsApp
Linkedin
Telegram

लॉकडाउन के बीच मजदूरों की हालत किसी से छिपी है। काम-धंधा ठप होने के बाद पलायन को मजबूर लाखों मजदूर अभी भी अपने घर नहीं पहुंच पाए हैं। कोई 10 दिनों से पैदल चल रहा है तो साइकिल चलाते-चलाते किसी की जांघें छिल गईं। भूखे-प्यासे सैकड़ों-हजारों किलोमीटर दूर का सफर और अब गर्मी का कहर।

हालात ये हो गए हैं कि मजदूर अब गर्मी और धूप की वजह से दम तोड़ रहे हैं। पिछले कई दिनों से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन आज सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में लोगों के झकझोर कर रख दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह वीडियो बिहार के मुजफ्फरपुर का बताया जा रहा है। यह वीडियो एक रेलवे स्टेशन का है, जहां एक मासूम बच्चा फर्श पर लेटी अपनी मां से खेल रहा है, उसे जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन उसे नहीं पता की उसकी मां अब हमेशा के लिए सो चुकी है।

बच्चा अपनी मां के शरीर पर पड़ी चादर को हटाने की कोशिश करता है कि शायद उसकी मां उठ जाए और उसे अपनी गोद में उठा ले, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं होता है। उसे नहीं पता कि मां जिस चादर को ओढ़ कर सोती है वो अब उसका कफन बन चुका है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा है कि भीषण गर्मी में चार दिन से ट्रेन में भूखी महिला की मौत हो गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन दृश्य रूह को काँपा देगी ।माँ की मौत गुजरात से चली ट्रेन में भूख से हो गई। बच्चों को…

Gepostet von Indian National Congress – BIHAR am Mittwoch, 27. Mai 2020