Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर जो जहाँ है वही रहने का साफ़ निर्देश सरकार ने दिया है. जिसको लेकर लोगो के पास खाने पिने की किल्लत हो गयी है.

राजस्थान में ऐसे ही झालावाड़-कोटा जिला कोटा स्टोन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अब इस जिले की दरियादिली की भी चौतरफा तारीफ हो रही है।

दरअसल यहाँ के मुस्लिम खदान मालिकों ने लॉकडाउन के बीच 4 गांवों को गोद लिया है। वह सुबह-शाम ग्रामीणों को खाना उपलब्ध करा रहे है।

जानकारी के अनुसार, बनास स्टोन ने कनवाड़ ग्राम पंचायत में चार गांव नंदियाखेड़ी, बिरियाखेड़ी, परोलिया और कनवाड़ा को गोद लिया है।

इन गांवों के 650 ग्रामीणों को सुबह-शाम खाना घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों को भी खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसपर खदान के मालिक का कहना है की,सोशल डिस्टेन्सिंग की अवहेलना न हो। इसके लिए खाना भेजने हेतु वाहनों को भी लगाया गया है। ताकि लोगों के घरों तक ही खाना पहुंचे और वे घरों से बाहर न निकले।