कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन में लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर जो जहाँ है वही रहने का साफ़ निर्देश सरकार ने दिया है. जिसको लेकर लोगो के पास खाने पिने की किल्लत हो गयी है.
राजस्थान में ऐसे ही झालावाड़-कोटा जिला कोटा स्टोन के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। अब इस जिले की दरियादिली की भी चौतरफा तारीफ हो रही है।
दरअसल यहाँ के मुस्लिम खदान मालिकों ने लॉकडाउन के बीच 4 गांवों को गोद लिया है। वह सुबह-शाम ग्रामीणों को खाना उपलब्ध करा रहे है।
जानकारी के अनुसार, बनास स्टोन ने कनवाड़ ग्राम पंचायत में चार गांव नंदियाखेड़ी, बिरियाखेड़ी, परोलिया और कनवाड़ा को गोद लिया है।
इन गांवों के 650 ग्रामीणों को सुबह-शाम खाना घर बैठे उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा छात्रों को भी खाना उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसपर खदान के मालिक का कहना है की,सोशल डिस्टेन्सिंग की अवहेलना न हो। इसके लिए खाना भेजने हेतु वाहनों को भी लगाया गया है। ताकि लोगों के घरों तक ही खाना पहुंचे और वे घरों से बाहर न निकले।