कोरोना और उसके ऊपर सरकार से सवाल। किस किस को बताये क्या क्या समझाए. लोगों को क्या बतलाये. जिस मेक इन इंडिया का जोर शोर से मोदी सरकार ने ढिढोरा पीटा अब उसी पर लोग सवाल उठा रहे हैं.
मेक इन इंडिया को मोदी सरकार ने 25 September 2014 को लॉन्च किया था. सरकार का कहना था की इसमें हम देश में सभी जरूरत का सामान खुद ही बनाएंगे. यानी एक तरह से विदेश छोड़ो स्वदेशी अपनाओ के लिए इस प्रोग्राम को लाया गया था.
आज कोरोना का कहर जारी हैं इस वायरस से पूरी दुनिया लड़ रही हैं. इस वायरस से लड़ने के लिए भारत की चीन से काफी टेस्ट किट मंगवाई हैं ताकि लोगों को अधिक से अधिक जाँच की जा सके.
योगीराज: BJP नेता के भाई ने मंदिर के पुजारी को ईंट से मार मार कर दी हत्या, मीडिया खामोश?
अब ट्विटर पर एक यूजर ने इसपर सवाल उठाया हैं ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा ” टेस्टिंग किट,रेपिड किट,वेंटिलेटर सब चाइना इम्पोर्ट कर रहा है फिर पिछले 6 सालों में मेक इन इंडिया में क्या बनाया गया?”
इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1300 रिट्वीट किया जा चूका हैं वही इसपर अब तक 8 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इस ट्वीट पर कई यूजर ने रिप्लाई देते हुए लिखा ” देश की जनता को जुमलेबाजी से बनाया है मेक इन इंडिया। वरना सभी कुछ भारत में मेक इन चाइना से ही आ रहा है और यूज़ भी धड़ल्ले से हो रहा है।
भारत मैं बेरोज़गारी चरम सीमा पर है कामगार रोज़गार के लिए मारे मारे फिर रहे हैं।हाथी के दांत दिखाने के और होते हैं और खाने के और होते हैं।
बीजेपी के पूर्व विधायक प्रत्याशी हिजबुल के आतंकियों को हथियार सप्लाई करने के आरोप में NIA ने गिरफ्तार किया
इसपर एक यूजर ने और लिखा ” फिर भी गोबर दिमाग वाले भक्त दीवाली आते ही ट्वीट करेंगे कि चाइना की 20 रुपए वाली झालर का बहिष्कार करिए”