Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

कभी थाली कभी ताली, कभी लाइट, कभी मोमबत्ती, कभी टॉर्च, आखिर आप ये सब करके क्या हासिल करना चाहते है? ये कोरोना एक वायरस है कोई दिवाली नहीं, जहाँ ताली बजाया जाए, लाइट जलायी जाए.

फिर भी पीएम मोदी के अपील पर जमकर ताली भी बजाई और मोमबत्ती भी जलाई लेकिन कुछ लोगों ने इसका भी मजाक बना कर रख दिया. आज लोगों ने अपने घरों की लाइट बंद करके मोमबत्ती, टॉर्च जलाया.

लेकिन खबर आ रही है की इसके कारन कई जगह आग लग गयी, फेसबुक पर और ट्विटर पर ऐसे ही वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. फेसबुक पर “Tarique Anwar Champarni” ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा

” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से लड़ने के लिए दिया और मोमबत्ती जलाने का आह्वान किया गया था। बिहार राज्य के पूर्वी चम्पारण जिला के ढ़ाका प्रखंड अंतर्गत मेरे पैतृक गाँव सपही में भी बनिया समाज के लोग मोदी जी के आह्वान पर दिया और मोमबत्ती जलाकर और पटाखा फोड़कर मूर्खता का प्रदर्शन कर रहे थे। इसी बीच पटाखा की चिंगारी से आगजनी की घटना हुई। अब आग ने पूरे बनियापट्टी को चपेट में ले लिया है। अल्लाह रहम करें। आप लोग भी अल्लाह से रहमत की दुआ करे।

गौरतलब है की देश में कोरोना को लेकर 21 दिन का लॉक डाउन है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.