26 जनवरी को, RSS ने तिरंगे के जगह फहराया भगवा, मचा बवाल

0
1403
Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
GOOGAL PIC

26 जनवरी को पूरा देश एक साथ धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाता है. इस दिवस को लोग पर्व से कम नहीं मानते है. लेकिन देश में कुछ ऐसे लोग भी है जो आज भी इस पर्व को नहीं मानते या नहीं मनाते। जब पूरा देश अपने देश के राष्ट्र ध्वज बड़े ही शान से फहरा रहा था तब आरएसएस के लोग मानेसर के सेक्टर 1 में आरएसएस के नेताओ के द्वारा अपने राष्ट्र ध्वज के जगह भगवा फहरया जा रहा था.

बंद कमरे में महिला के साथ नग्न अवस्था में दिखे BJP नेता गोपाल टंडेल, वीडियो हुआ वायरल, देखे

राष्ट्र ध्वज के जगह भगवा फहराने के बाद अब सवाल उठ है है की क्या आरएसएस हिन्दू राष्ट्र के तरफ आगे बढ़ रहा है. आज सवाल यह उतने लगा है की जिस तिरंगे को भारतीय अपनी आन वान शान मानते उसे आरएसएस के लोग नकारते क्यों है अब यह सवाल उठने लगा है.

सीमा पर तैनात जवानों को बड़ा झटका, दो महीने की सैलरी रोकेगी मोदी सरकार

हरयाणा के मानेसर के सेक्टर एक में आरएसएस के नेताओ के द्वारा राष्ट्र ध्वज फहराने के प्रोग्राम था लेकिन आरएसएस के लोगो ने भगवा झंडे को फहरा दिया इस दौरान इस कार्यक्रम के मुख्या अतिथि के रूप के आये पवन यादव और पूर्व पार्षद अजीत यादव ने इसपर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज को फहराना और भगवा फहराना वो अलग अलग चीज़ है.

शाहीन बाग की महिलाओं को बदनाम करने पहुंचे थे दीपक चौरसिया, लोगो ने जमकर पीटा।

राष्ट्र ध्वज के जगह भगवा फहराने के बाद अब सवाल उठ है है की क्या आरएसएस हिन्दू राष्ट्र के तरफ आगे बढ़ रहा है. आज सवाल यह उतने लगा है की जिस तिरंगे को भारतीय अपनी आन वान शान मानते उसे आरएसएस के लोग नकारते क्यों है अब यह सवाल उठने लगा है.

रीना ठाकुर के बाद बीजेपी नेता सपना राठी का अश्लील वीडियो हुआ वायरल, देखे।

वैसे आपको बता दे की आरएसएस की भूमिका पर आज़ादी को लेकर हमेशा से आरोप लगता आया है की वह आज़ादी के वक्त अंग्रेज़ो का साथ दिया है लेकिन इस बात को आरएसएस सिरे से नकारती भी आयी है. अब इस तरह के मामले सामने आने के बाद हंगामा मचना तय है की जब पूरा देश राष्ट्र ध्वज को मानता है फिर आरएसएस भगवा को क्यों फहराता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.