Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email

आज पीएम मोदी ने देश को सम्बोधन करते हुए लॉक डाउन की तारीख बढ़ाने का एलान किया है. पीएम मोदी ने कोरोना पर बोलते हुए कहा कोरोना वायरस एक वैश्विक महामारी है जिसके खिलाफ भारत बहुत मजबूती के साथ लड़ाई लड़ते हुए आगे बाद रही है.

पीएम मोदी ने आगे कहा लॉक डाउन से हमने काफी हद तक इस महामारी को रोकने में सफल रहे है. उन्होंने कहा जब भारत में कोरोना के सिर्फ 550 केस थे,
तभी भारत ने 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का एक बड़ा कदम उठा लिया था।

सोनिया गाँधी चाहती तो प्रधानमंत्री बन सकती थी, मैं शपथ दिलाने को तैयार था : कलाम के किताब में खुलासा

पीएम मोदी ने कहा भारत ने समस्या बढ़ने का इंतजार नहीं किया बल्कि जैसे ही समस्या दिखी उसे तेजी से फैसले लेकर उसी समय रोकने का प्रयास किया

पीएम मोदी ने कहा इन सब प्रयासों के बीच, कोरोना जिस तरह फैल रहा है उसने विश्व भर में हेल्थ एक्सपर्ट्स और सरकारों को और ज्यादा सतर्क कर दिया है। भारत में भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई अब आगे कैसे बढ़े, इसे लेकर मैंने राज्यों के साथ निरंतर बात की है

पीएम मोदी ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा बोले- आपलोग ही गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करे

उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा अपने घर के बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें
विशेषकर ऐसे व्यक्ति जिन्हें पुरानी बीमारी हो. जितना हो सके उतने गरीब परिवार की देखरेख करें, उनके भोजन की आवश्यकता पूरी करें आप अपने व्यवसाय, अपने उद्योग में अपने साथ काम करे लोगों के प्रति संवेदना रखें, किसी को नौकरी से न निकालें

अब पीएम मोदी के सम्बोधन पर लोग सवाल उठा रहे है. ट्विटर पर एक यूजर ने लॉक डाउन पर कहा ” 550 केस होने पर सम्पूर्ण तालाबंदी कर दी और उसी तालाबंदी में मध्यप्रदेश सरकार गिरा कर अपनी सरकार बना ली यह बात बताना शायद भूल गए साहेब।