देश में लॉक डाउन जारी हैं इसके सफल बनाने के लिए सरकार लगातार लोगों से अपील कर रही है वह घरों से बहार ना निकले। जब अधिक जरुरी काम रहे तभी बाहर निकले. सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखे
लेकिन बात इस लॉक डाउन में सबसे बड़ी हैं दिहाड़ी मजदूरी करने वालों की भूख की. वह भूखे पेट कब तक रह सकती है. इस को लेकर कई बार देश भर में देखा जा रहा है लोग अपने घर जाने की मांग को लेकर सड़को पर आ जाते हैं.
मामला गुजरात के सूरत की हैं. बीजेपी सांसद के ने एक वीडियो जारी किया था. जिसके बाद सूरत में काम कर रहे प्रवाशी लोग अपने गांव जाने के लिए सड़कों पर उतर आए.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर ने ऑडियो जारी कर कहा कि सिर्फ राजस्थान, मध्य प्रदेश और उड़ीसा के लोग ही फिलहाल जा सकते है. लेकिन कंफ्यूजन के कारण उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड सहित कई दूसरे राज्यों के लोग भी सड़कों पर निकल आए.