कोरोना संकट की वजह से पूरे देश मे करीब 2 महीने लॉकडाउन चल रहा है जिसके वजह से लगभग सारा काम धंधा रुका हुआ है, रोजगार न होने की स्तिथि में मजदूर पलायन करने पर मजबूर हो रहे हैं,
मध्यमवर्गीय परिवार हो या गरीबी रेखा में आने वाला परिवार हर किसी के लिए संकट उत्पन्न हो गयी है, सबसे ज्यादा परेशानी दिहाड़ी मजदूरों के परिवार को है, ऐसे में बिहार प्रदेश युवा काँग्रेस के महासचिव और प्रदेश काँग्रेस कमिटी के प्रतिनिधि अनम सुल्तान खान ने अपने मुसलमान भाइयो से अपील की है
कि ईद की तैयारी में खर्च करने से बेहतर है अपने आस पास के जरूरतमंद परिवार का ध्यान रखा जाए, रमज़ान के महीने का उपवास हमे त्याग और समर्पण ही तो सिखाता है, साथ साथ उन्होंने सरकार द्वारा जारी किए जा रहे सर्कुलर का भी पालन करने का अपील किया है।