Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
Email
loading...

नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में जगह जगह लोग अपने तरीके से शांति पूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे है बीजेपी नेताओ को यह शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन पसंद नहीं आ रहे है. अभी हाल में दिल्ली चुनाव में बीजेपी के तरफ से उम्मीदवार रहे कपिल मिश्रा आज दिल्ली पुलिस को चेतावनी दिया है.

https://twitter.com/KapilMishra_IND/status/1231544492596981760

आज भीम आर्मी के द्वारा भारत बंद का एलान किया गया था जिसके जवाव में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में रैली निकाली थी. उस वक्त बीजेपी नेता ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा की, यह लोग जो विरोध के नाम पर दिल्ली के रास्ते बंद किये है यह लोग दंगे जैसे माहौल बना रहे है.

loading...

दिल्ली में आज आपस में दो गुटों में हुए पत्थरबाजी पर कपिल मिश्रा ने कहा की dcp साहेव यही है हमारे तरफ से एक भी पत्थर नहीं चला है. उन्होंने कहा की DCP
साहब हमारे सामने खड़े है मै इनको कहना चाहता हूँ की ट्रम्प के जाने तक तो हम कुछ नहीं बोलेंगे हम यहाँ से शांति से जा रहे है लेकिन उसके बाद आपकी भी नहीं सुनेगे अगर जाफराबाद और चांद बाग की सड़कें खाली नहीं हुआ तब.

उन्होंने दिल्ली पुलिस से कहा की ट्रम्प के जाने तक सड़के खाली करबा दीजिये वरना फिर हम आपकी भी नहीं सुनेगे। बस तीन दिन है आपके पास.

loading...
loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.